इंदौर। स्लाविया के बाजार में आगमन के साथ ही इंडिया 2. 0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो के अगले चरण की शुरुआत हो गई है। मध्यम आकार के एसयूवी कुशक को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद यह नई सेडान चेक कार निर्माता द्वारा भारत के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया दूसरा मॉडल है। स्लाविया में लगाए गए टीएसआई इंजनों का पावर आउटपुट क्रमशः 85 किलोवॉट (115 पीएस) और 110 किलोवॉट (150 पीएस) है साथ ही स्कोडा के दूसरे मॉडल की तरह इसका डिज़ाइन भी दिल को छू लेने वाला है।
ALSO READ: Indore: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
स्कोडा ऑटो के सीईओ थॉमस शेफेर ने कहा नई स्लाविया के साथ हम अपने इंडिया 2. 0 प्रोडक्ट कैंपेन के अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं। कुशक को सफलतापूर्वक बाजार में उतारने के बादए अब हम अपनी बिल्कुल नई प्रीमियम मिड साइज़ सेडान के साथ एक और लोकप्रिय सेगमेंट में कदम बढ़ा रहे हैं। गुरप्रताप बोपाराय मैनेजिंग डायरेक्टर स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कुशक के साथ इंडिया 2. 0 प्रोजेक्ट की सफल शुरुआत हुई है जिससे यह बात उजागर होती है कि वैश्विक सहयोग से भारत में हर लक्ष्य को हासिल करना संभव है। कार में बैठने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है।