जीवन प्रमाण पत्र को लेकर आपको पेंशन में हो सकती है बड़ी परेशानी, जल्द करें ये काम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 3, 2021

पेंशन (Pension) हासिल करने के लिए हर पेंशनभोगी को जीवन प्रमाण (Life Certificate) पत्र जमा कराया जाता है. वहीं, 1 अक्टूबर से 80 उम्र या उससे ज्यादा उम्र के लोगों ने अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना शुरू कर दिया है. बता दें कि, पेंशनर्स (Pensioners) कई तरीकों से हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में स्टेट बनक ऑफ़ इंडिया ने भी अपने एक ट्वीट के जरिए दी है. आइए आपको हम बताते हैं जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के कुछ तरीके –

बैंक शाखा- आप अपने नजदीकी बैंक शाखा जाकर भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं. इसके के लिए पेंशनर को जिस बैंक में पेंशन की राशि आती है, उसी ब्रांच में जाकर अपना प्रमाण पत्र देना होगा।

ऑनलाइन- वहीं आप ऑनलाइन भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ जरुरी जानकारी देनी होगी।