वी ऐप की मदद से युवा कर सकेंगे व्यापम सब इंजीनियर परीक्षा की तैयारी, मुफ्त में पाएंगे प्रीपरेटरी टेस्ट सीरीज़

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 13, 2022

वी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर देश की विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने उपभोक्ताओं को बेहतर कल के लिए तैयार करने के प्रयास में भारत का अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी परीक्षा के साथ साझेदारी में व्यापम सब इंजीनियर परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट मटीरियल का एक्सेस लेकर आया है, इस परीक्षा का आयेाजन मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए 24 सितम्बर 2022 को होगा।

Read More : 🔥Aamna Sharif ने शेयर की बैडरूम तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मची सनसनी🔥

सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा की तैयारी को आसान बनाते हुए वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन केन्द्रीय/राज्य सरकारी नौकरियों के उम्मीदवारों के लिए ‘परीक्षा पास’ का एक महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन’ लेकर आया है। इसमें विभिन्न श्रेणियों जैसे राज्य चुनाव आयोग, बैंकिंग, टीचिंग, डीफेन्स, रेलवे आदि में 150 से अधिक परीक्षाओं के अनलिमिटेड मॉक टेस्ट शामिल हैं। ट्रायल अवधि के बाद यूज़र रु 249 प्रति वर्ष के मामूली सब्सक्रिप्शन पर इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाना जारी रख सकते हैं।

वी ऐप पर व्यापम सब इंजीनियर टेस्ट सीरीज़ भारत के युवाओं को मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर के पद के लिए 3500 से अधिक ओपनिंग्स की तैयारी का मौका देगी। वी के उपभोक्ता वी ऐप पर जब चाहें, जहां चाहें वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस टेस्ट मटीरियल का एक्सेस पा सकते हैं।

Read More : Indore : दाल इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधि ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, 5% जीएसटी समाप्त करने के सम्बंध में की बात

वी ऐप पर व्यापम सब इंजीनियर टेस्ट मटीरियल का लाभ उठाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाईडः

पहला चरणः अपने वी नंबर के माध्यम से वी ऐप पर लॉग इन करें

दूसरा चरणः ‘वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन’ पर क्लिक करें।

तीसरा चरणः ‘सरकारी नौकरी’ का विकल्प चुनें।

चौथा चरणः अपने प्रोफाइल का विवरण भरें और ‘व्यापम सब इंजीनियर; चुनें।

पांचवां चरणः रेलवे कोर्सेज़ में अपनी पसंद का कोर्स चुनें।

वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन पर भारत का सबसे बड़ा जॉब सर्च प्लेटफॉर्म ‘अपना’, अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एनगुरू’ और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘परीक्षा’ शामिल हैं।