जनवरी में कब होगी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल? जानें इसपर क्या है नया अपडेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 26, 2023

साल के पहले महीने में ही आपके बैंक के काम अटक सकते है जनवरी महीने के आखिर में बैंकों ने हड़ताल का एलान किया है हाताल के चलते आपके बैंकों के कामकाज अटक सकते हैं. दरअसल 30-31 जनवरी को देश की कुछ बैंकिंग यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है. हालांकि क्या ये हड़ताल पूरी तरह पक्की हो गई है, इस लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

क्या है अपडेट

जनवरी में कब होगी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल? जानें इसपर क्या है नया अपडेट

बैंक यूनियनों द्वारा घोषित 30 व् 31 जनवरी की हड़ताल के स्टेटस का पता 27 जनवरी को चलेगा. बैंक यूनियनों और मैनेजमेंट के बीच एक और दौर की सुलह बैठक 27 जनवरी को होने जा रही है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने बताया है कि, “30 व 31 जनवरी को हड़ताल का एलान किया गया है. मंगलवार को मुंबई में उप मुख्य श्रम आयुक्त की सुलह बैठक में बैंक यूनियनों की मांगों के समाधान का कोई ठोस आश्वासन नहीं निकला है. दूसरी ओर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने कहा कि वह 15 दिनों के भीतर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है.”

बजट आने से पहले हड़ताल का एलान

सुलह बैठक का अगला दौर 27 जनवरी को होगा और इस तरह हड़ताल का एलान जारी है. यदि हड़ताल होती है तो यह 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से पहले होगी. यूएफबीयू कई बैंक यूनियनों का एक ग्रुप है, जिन्होंने पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया था.