Weekly Gold Silver Price : इस सप्ताह और महंगा हुआ सोना, 51 हजार के पार पहुंचा भाव

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 3, 2022
Gold

भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के आखिरी दिन सोने का रेट तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ा है| हफ्ते के आखिरी दिन गोल्ड का रेट 52 हजार तक पहोचा स सप्ताह के पहले करोबारी दिन 27 जून (सोमवार) को गोल्ड का रेट 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लेकिन सप्ताह के अंत तक आते-आते सोना महंगा हो गया| सप्ताह की शुरुआत के बाद सिर्फ 30 जून (गुरुवार) को सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई. बाकी सभी दिन गोल्ड के रेट में रोजाना बढ़ोतरी हुई है|

Also Read – सामने आया टीना अंबानी और अभिषेक बच्चन का रिश्ता, जानिए आखिर क्या है सच्चाई

कितना बढ़ा सोना का दाम

इस तरह सप्ताह में सोने के रेट में 828 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है| इस दौरान सिर्फ गुरुवार को सोने का रेट 51 हजार के नीचे पहुंचकर 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ| इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस सप्ताह के शुरुआती दिन 27 जून सोमवार को सोने का रेट 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा| मंगलवार को 51,039, बुधवार को 51, 025, गुरुवार को 50,970 और शुक्रवार को 51,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा|