Saving Scheme: बचत के लिए LIC की इस खास योजना का करें इस्तेमाल, इन्हें मिलेगा टैक्स में डिस्काउंट का लाभ, 30 सितंबर तक करें इन्वेस्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 29, 2023

Money Saving Scheme: बचत का नाम सुनकर सबसे पहले हमें मनी सेविंग्स आता हैं। जो कि आम जनता के जीवन यापन में एक सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाता हैं। बचत से लोगों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी की गारंटी मिलती है। वहीं धन बचाने के लिए सही तरीकों को भी जानना बेहद ज्यादा जरुरी होता हैं। आपको व्यय और इनकम का पूरा-पूरा हिसाब करना पड़ता है। जिसके बाद ही किसी सेविंग प्लान में इन्वेस्ट किया जा सकता है। वहीं पोस्ट ऑफिस और बैंक के साथ-साथ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी कई स्कीमें चला रही है। जिसके माध्यम से नागरिक पैसे का संरक्षण करते हैं। ऐसी ही एक बेहद स्पेशल योजना के विषय में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

इंश्योरेंस के विषय में पूरी जानकारी

दरअसल LIC की धन के संरक्षण करने के लिए इस योजना को सबसे जबरदस्त ऑप्शन में से एक माना जाता है। वहीं इसमें टैक्स डिस्काउंट, इंश्योरेंस और रिटर्न की गारंटी मिलती है। वहीं इन्वेस्टर्स 30 सितंबर तक इंश्योरेंस को खरीद सकते हैं। यह एक नॉन लिक्विड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम क्लोज एंडेड प्लान है। इंश्योरेंस के अंतर्गत 10 गुना तक पॉलिसी में रकम का लाभ मिलता है। वही अगर दुर्भाग्यपूर्ण मैच्योरिटी से पूर्व पॉलिसी धारकों का स्वर्गवास हो जाता है तो उस मृत व्यक्ति की फैमिली को फाइनेंशियल हेल्प प्रदान की जाती है।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

इसमें 10, 15 और 18 साल के लिए इन्वेस्ट करने का ऑप्शन मिलता है। वहीं इस योजना का लाभ उठाने वाले इन्वेस्टर्स को योजना का चयन करने के लिए दो विकल्प दिए जाते हैं। जिसमें मौत होने के बाद पॉलिसी की रकम 1.25 गुना या 10 गुना हो सकती है। वहीं इस प्लान को खरीदने के लिए पॉलिसी धारकों की कम से कम उम्र 90 दिन से वर्ष साल होनी चाहिए। वहीं प्रवेश की ज्यादा से ज्यादा ऐज 32 साल से 60 साल होनी चाहिए।

गणना के अनुसार

धन बचत योजना स्कीम कम से कम 1,25,000 रूपए की मूल निर्धारित रकम (Sum Assured) देता है। इसके पहले ऑप्शन में 1000 रूपए की बेसिक रकम के लिए 60 रूपए से 75 रूपए की अतिरिक्त गारंटी मिलती है। वहीं दूसरे विकल्प में 25 रूपए से 40 रूपए की एक्स्ट्रा गारंटी मिलती है। मैच्योरिटी/मृत्यु पर 5 सालों का मंथली, तिमाही, छिमाही और सालाना के ऑप्शन का सिलेक्शन करने के लिए कर सकते हैं। वहीं योजना से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए LIC के आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जा सकते हैं।