Lok Sabha Elections Result Live : रुझानों के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 4500 अंक लुढ़का

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 4, 2024

Lok Sabha Elections Result Live : रुझानों के बीच शेयर बाजार धड़ाम होता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि रुझानों के बीच सेंसेक्स 4500 अंक लुढ़क चूका है, जिससे निवेशकों के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ़ नजर आ रही है। आपको बता दे कि मंगलवार को चुनावी नतीजों के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 2000 अंकों से अधिक, जबकि निफ्टी में 466.45 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।


इस गिरावट के चलते निवेशकों को 15 मिनट में ही 14.27 लाख करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि, चुनावी नतीजों को लेकर अनिश्चितता बाजार में घबराहट का माहौल बना रही है। विदेशी निवेशकों ने बाजार से भारी मात्रा में पैसा निकाला है, जिससे बिक्री का दबाव बढ़ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर पड़ा है।

कौन से शेयर गिरे:

अडानी समूह: अडानी पोर्ट (-6.75%) और अडानी इंटरप्राइजेज (-6.39%) में सबसे ज्यादा गिरावट। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम: ओएनजीसी (-4.77%), कोल इंडिया (-4.76%) और एलएंडटी (-4.57%) में भी भारी गिरावट।

कौन से शेयर बढ़े:

दवा कंपनियां: सनफार्मा (0.77%), नेस्ले इंडिया (0.39%) और सिपला (0.15%) में तेजी। डिविस लैब (0.10%) और ब्रिटानिया (0.10%) में भी मामूली वृद्धि। मार्केट में आई गिराबट को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी नतीजों के बाद बाजार में कुछ सुधार आ सकता है। हालांकि, वैश्विक बाजारों की स्थिति और विदेशी पूंजी के प्रवाह पर बाजार की दिशा निर्भर करेगी।