Small Business Ideas : एक छोटी सी दुकान से करें ये बड़ा बिज़नेस, कमाएं 1 लाख रुपए महीना से अधिक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 9, 2022

किसी भी बड़े या छोटे व्यापार को करने से पहले, उस व्यापार में लगने वाली लागत के साथ ही एक उचित स्थान की भी आवश्यकता होती है। इसके साथ ही आपके पास व्यापार को लेकर एक सकारात्मक व्यवसायिक दृष्टिकोण होना भी अत्यंत आवश्यक होता है। कई बार व्यापारी के पास लागत हेतु पर्याप्त धन तो होता है, मगर व्यापार की विधिवत योजना और साथ ही उक्त व्यापार के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण भी कई बार देखने को नहीं मिलता है, इसके विपरीत कई बार व्यापार की प्लानिंग होने के बावजूद भी लागत पूंजी के अभाव में व्यापार के इच्छुक व्यक्ति उक्त व्यापार को नहीं कर पाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यापार के सिलसिले में जिसमे आप कम पूंजी में भी अच्छा-ख़ासा लाभ प्रति माह कमा सकते हैं।Small Business Ideas : एक छोटी सी दुकान से करें ये बड़ा बिज़नेस, कमाएं 1 लाख रुपए महीना से अधिक

Also Read-Sarkari Naukri 2022: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन

किड्स कॉर्नर बिजनेस कॉन्सेप्ट

Small Business Ideas : एक छोटी सी दुकान से करें ये बड़ा बिज़नेस, कमाएं 1 लाख रुपए महीना से अधिक

किड्स कॉर्नर एक ऐसा बिजनेस कॉन्सेप्ट है, जिसमें कम लागत के साथ व्यापार प्रारम्भ करके एक बड़ा प्रॉफिट प्रतिमाह कमाया जा सकता है। किड्स कॉर्नर अर्थात एक ऐसा स्थान जहां बच्चों से संबंधित अधिकतम वस्तुओं की उपलब्धता हो। बच्चों के कपड़े, खिलोने के साथ ही बच्चों के टूथब्रश, साबुन, कॉपी-किताबें बच्चों के शूज आदि बच्चों से संबंधित सभी चीजों को आप अपने किड्स कॉर्नर में शामिल कर सकते हैं, जिनकी मांग और आवश्यकता लगभग वर्षभर बनी रहती है। इस आधार पर इस व्यापार को करने पर निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होती है।

Also Read-शिवसेना के सांसद संजय राउत को मिली राहत, PMLA कोर्ट ने मंजूर की जमानत

चहिए केवल एक 10×10 की एक दुकानSmall Business Ideas : एक छोटी सी दुकान से करें ये बड़ा बिज़नेस, कमाएं 1 लाख रुपए महीना से अधिक

किड्स कॉर्नर को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा लम्बी-चौड़ी जगह की आवश्यकता नहीं है। एक 10×10 दस की दुकान से भी आप एक अच्छा किड्स कॉर्नर शुरू कर सकते हैं। ध्यान केवल यह रखना है कि आप अपना किड्स कॉर्नर ऐसे ही स्थान पर शुरू करें, जहां की जनसंख्या अच्छी-खासी हो और जहां पर पहले से इस प्रकार की कोई अन्य दुकान ना हो, हालाकिं आप इस व्यापार को कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं, मगर इन बातों के ख्याल से एक शुरुआत से ही एक अच्छी-खासी कमाई आप किड्स कॉर्नर के माध्यम से कर सकते हैं।