शेयर बाजार : पतंजलि के ‘योग’ से मजबूत हुआ रूचि सोया का शेयर, दिखने लगी है खरीदारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 22, 2022

रूचि सोया (Ruchi Soya) भारत की सबसे बड़ी खाद्य तेल उत्पादक कम्पनी है। इसके साथ ही रूचि सोया अन्य कृषि उत्पादों में भी व्यापार करती है। रुचि गोल्ड, महाकोश, सनरिच, न्यूट्रेला, रुचि स्टार और रुचि सनलाइट आदि इस कम्पनी के प्रमुख ब्रांड हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी । गौरतलब है कि योगगुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजली ने 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। यह डील 4,350 करोड़ रुपए में सम्पन्न हुई थी ।

शेयर बाजार : पतंजलि के 'योग' से मजबूत हुआ रूचि सोया का शेयर, दिखने लगी है खरीदारी

Also Read-MP Weather : प्रदेश को नहीं मिल रही बारिश से निजात, इन जिलों में होगी आज भारी बरसात, मौसम विभाग का है अलर्ट

दिख रही है अच्छी खरीदारी

वर्ष 2019 में योगगुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजली के द्वारा रूचि सोया के अधिग्रहण के बाद से धीरे-धीरे करके इस कम्पनी के शेयर ने मजबूती पकड़ना शुरू कर दी। वर्तमान में रूचि सोया के शेयर्स में काफी अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। पतंजलि ग्रुप और स्वामी रामदेव की ख्याति का प्रभाव रूचि सोया के शेयर्स के ऊपर लगातार देखा जा सकता है।

शेयर बाजार : पतंजलि के 'योग' से मजबूत हुआ रूचि सोया का शेयर, दिखने लगी है खरीदारी

Also Read-आश्विन कृष्णा द्वादशी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

एक्सपर्ट्स की है राय

शेयर बाजार के अनुभवी जानकार की माने तो रूचि सोया में फिलहाल दिख रही अच्छी खासी खरीदारी कम्पनी के शेयर्स में मजबूती का संकेत दे रही है। वहीं स्वामी रामदेव और पतंजलि का नाम जुड़ने के बाद कम्पनी के कारोबार में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अपने कारोबार में भी रूचि सोया लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में रूचि सोया का शेयर और भी ज्यादा मजबूती पकड़ सकता है। निवेशकों को इस कम्पनी में निवेश की सलाह एक्सपर्ट्स दे रहे हैं और रिटर्न का भरोसा भी दिला रहे हैं।