शेयर बाजार : इंफोसिस को पिछले साल 5195 करोड़ का हुआ था शुद्ध लाभ, एक्सपर्ट्स जता रहे हैं भरोसा

Shivani Rathore
Published:

इनफ़ोसिस (Infosys) देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण आई टी कंपनियों में से एक है। इंफोसिस को पिछले साल 5195 करोड़ का शुद्ध लाभ (Net Profit)हुआ था। कम्पनी के शेयर की परफॉर्मेंस बीते साल काफी अच्छी रही थी इसके साथ ही इस साल की पहली तिमाही में पिछले साल की तुलना में कुछ कम मगर बड़ा नेट प्रॉफिट कम्पनी ने कमाया है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स इनफ़ोसिस के शेयर्स की परफॉमेंस से बेहद प्रभावित हैं और इसी के साथ कम्पनी उनकी खास फेहरिस्त में शामिल है।

शेयर बाजार : इंफोसिस को पिछले साल 5195 करोड़ का हुआ था शुद्ध लाभ, एक्सपर्ट्स जता रहे हैं भरोसा

Also Read-मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

अभी है 1600 रुपए पर , जा सकता है 1700 रुपए पर

शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों के अनुसार प्रमुख आई कम्पनी इनफ़ोसिस का शेयर लगातार मजबूती दिखा रहा है और आने वाले समय में और भी ज्यादा तरक्की ये शेयर कर सकता है। इनफ़ोसिस कम्पनी का शेयर अभी फ़िलहाल 1600 के स्तर पर है और बहुत ही जल्दी 1700 रुपए के स्तर को पार करने वाला है ऐसा शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों का कहना है।

Also Read-सत्य सनातन धर्म :बालपन में फल समझकर निगल लिया था सूरज, इंद्र ने किया हनु पर प्रहार फिर बढ़ाया मान

निवेशकों को है निवेश की राय, मिलेगा मुनाफा

इनफ़ोसिस की बीते साल की और इस साल के शुरआती तिमाही में दर्ज की गई शानदार परफॉर्मेंस के आधार पर निवेशकों के मुनाफे की सुरक्षा की मौखिक ग्यारंटी शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों के द्वारा दी जा रही है, हालांकि इसमें जोखिम आप का ही रहेगा और बाजार का यही नियम भी है।