Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का तूफ़ान! 1300 अंक टूटा सेंसेक्स

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ा गिरावट का तूफ़ान आया है. जानकारी के अनुसार, सेंसेक्‍स (Sensex) 698.58 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58096.51 अंक पर खुला. वहीं, सुबह 10.42 बजे तक सेंसेक्‍स 1328.69 अंक गिरकर 57,468.48 के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 395.80 अंक लुढ़ककर 17,140.45 पर पहुंच गया.

यह भी पढ़े – Earthquake: भूकंप के तेज झटको से हिली कोलकाता की धरती, 6.1 की तीव्रता से मचा हड़कंप

वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात की जाए तो 303.10 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17233.15 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 211.55 अंक यानी 1.21% फीसदी की गिरावट के बाद 17,324.70 अंक पर खुला था.