सोने-चांदी के भाव में आज कितनी आई गिरावट देखिये अपडेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 3, 2022

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव स्थिर से मजबूत बने हुए हैं. जबकि चांदी में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने – चांदी के भावों में मजबूती देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना अक्टूबर 0.03 फीसदी यानी 13 रुपये की मजबूती के साथ 51,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है

. एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.16 फीसदी यानी 90 रुपये की गिरावट के साथ 57,496 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया हैबता दें, मंगलवार को सोना अक्टूबर वायदा 51,382 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी सितंबर वायदा 57,586 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ थाअंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना 0.70 फीसदी यानी 12.27 डॉलर की तेजी के साथ 1769.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. चांदी 0.76 फीसदी यानी 0.16 डॉलर की मजबूती के साथ 20.02 डॉलर प्रति औंस पर है कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, जयपुर, और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में 22 कैरेट सोने के रेट 48,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

Also Read – एम्पीपीएससी की 5 भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख में संशोधन, जानिए नई अपडेट

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ में चांदी के भाव 57,500 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और केरल में चांदी के रेट 63,600 रुपये प्रति किलो पर हैं.