Scam: PAN Card की धोखाधड़ी से इस तरह करें अपना बचाव, यहां जाने हर अपडेट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: February 20, 2022
Pan card

नई दिल्ली: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) एक बेहद अहम दस्तावेज बन गया है. हर एक सरकारी काम से लेकर आपकी पहचान तक में आधार कार्ड का इस्तमाल अनिवार्य हो गया है. वहीं, सभी तरह के वित्तीय कामों में पैन कार्ड का इस्तमाल ज़रूरी हो गया है. लेकिन दूसरी ओर, आधार और पैन को लेकर धोखाधड़ी (SCAM) के मामले भी काफी बढ़ गए हैं.

एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक ऐप की मदद से कुछ लोगों के पैन कार्ड पर लोन जारी किया गया है. हैरानी की बात यह है कि, जिन लोगों के पैन कार्ड पर लोन लिया गया है उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है. बताया जा रहा है कि जब लोगों ने अपना क्रेडिट स्कोर चेक किया तब उन्हें पता लगा की उनके पैन कार्ड पर लोन लिया गया है.

यह भी पढ़े – Aadhar Card: अब इस आसान तरीके से घर बैठे बदलें आधार कार्ड की डिटेल्स, ऐसे करें अपडेट

सनी लियोन भी हुई धोखाधड़ी का शिकार –

एक रिपोर्ट के अनुसार, धनी लोन ऐप से ही लोगों के पैन कार्ड पर लोन लिया गया है. इससे साफ़ पता चलता है कि समय-समय पर हमें पैन कार्ड का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। इस मामले की ख़ास बात यह सामने आई कि इस धोखाधड़ी में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर नाम भी इसका शिकार हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) के पैन कार्ड पर भी 2 हजार रुपए का लोन लिया गया है. इस बात की जानकारी, सनी लियोनी ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है. लेकिन, कुछ देर बार ही एक्ट्रेस ने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया।

ऐसे चेक करे अपने पैन कार्ड का स्टेटस –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन सभी धोखाधड़ी से बचने के लिए इनकम टैक्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म 26AS की सुविधा दी है. इस फॉर्म के जरिए आप अपने पैन कार्ड का हर स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इस फॉर्म में आपके पैन कार्ड से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध होती है कि आपका पैन कार्ड किन-किन जगहों पर इस्तमाल किया गया है. पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने और अधिक जानकारी के लिए आप www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जा सकते हैं.