SBI Rates Hike: अब लोन पड़ेगा महंगा, SBI ने बढ़ाई ब्याज दर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 16, 2021

भारतीय स्टेट बैंक की आधार दर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, SBI ने अपनी आधार दर में दस आधार आंखों का इजाफा किया है. SBI के इस फैसले से लोन थोड़ा महंगा हो गया है. SBI के अनुसार, बेस रेट में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 दिसंबर यह नई दर लागू हो गई है. इससे पहले सितंबर में बैंक ने आधार दर को 5 आधार अंक घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय स्टेट बैंक ने प्राइल लेंडिंग रेट (PLR) को भी बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं, बेस रेट में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

नई दिल्ली: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर देशभर में लाखों केंद्रीय कर्मचारी बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब एक राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पेंशनभागियों की रोकी गईं महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीनों भुगतान करने का फैसला लिया है.

हाल ही में वित्त मंत्रालय ने इस बात का भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की रोकी गई तीनों किस्तों का जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही एक जुलाई 2021 से लागू होने वाली दरों पर किस्तों का भुगतान भी किया जाएगा।