SBI ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 16, 2023

SBI hikes FD rates: यदि आप भी SBI अकाउंट होल्डर है तो ये न्यूज आपके लिए है। वास्तव में SBI ने अपने ग्राहकों को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। जिसके अंतर्गत अब ग्राहकों को इतना ज्यादा ब्याज मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद ऋण पर इंटरेस्ट रेट बढ़ने के अतिरिक्त बैंक डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी होने लगी है. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट मतलब एफडी (FD) रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.

SBI ने 2 करोड़ रूपए तक की FD पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए है. SBI की वेबसाइट से मिली सूचना के मुताबिक, फिक्स्ड डिपॉजिट पर SBI की संशोधित रेट्स 15 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

Also Read: बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, RBI ने जारी किया ग्राहकों के लिए अलर्ट!

क्या है SBI की नई FD रेट्स-

  •  7 दिन से 45 दिन – 3 फीसदी
  • 46 दिन से 179 दिन – 4.5 फीसदी
  •  180 दिन से 210 दिन – 5.25 फीसदी
  • 211 दिन से लेकर 1 साल से कम तक के लिए – 5.75 फीसदी
  •  1 साल से लेकर 2 साल से कम समय तक के लिए – 6.80 फीसदी
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम समय तक के लिए – 7.00 फीसदी
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम समय के लिए – 6.50 फीसदी
  •  5 साल और 10 साल तक – 6.50 फीसदी

निरंतर छठी बार Repo Rate में वृद्धि-

यहां आपको बता दें कि बीते 8 फरवरी को आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में एक बार फिर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. यह निरंतर छठी बार रेपो रेट में वृद्धि हुई है. मौद्रिक नीति मीटिंग के बाद RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि विश्वभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर अच्छी तरह से काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाना आवश्यक हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में केवल 0.25 फीसदी की वृद्धि की जा रही है.

Also Read: PM Kisan status : किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन खाते में आएगी PM Kisan की 13वीं किस्त!