सोने-चांदी के भाव में उछाल, आज इतने रुपये बढ़ गए दाम, चेक कर लें रेट्स

pallavi_sharma
Published:

ग्‍लोबल मार्केट में आई नरमी की वजह से आज भारतीय वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई, लेकिन अब भी सोने की कीमत 52 हजार से ऊपर चल रही है. चांदी भी 59 हजार के करीब ट्रेडिंग कर रही.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 147 रुपये गिरकर 52,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 52,450 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई, लेकिन मांग में नरमी की वजह से जल्‍द कीमतों में गिरावट दिखने लगी. सोना अभी अपने पिछले वाले बंद भाव से 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Also Read – देर रात बरसते पानी में शिवाजी मार्केट में लगी आग, कई मछलियां और फिशपॉट जले

चांदी के भाव में भी नरमी
सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों पर भी दबाव दिख रहा है. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 115 रुपये गिरकर 58,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,791 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन जल्‍द इस पर भी ग्‍लोबल मार्केट का दबाव दिखने लगा. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रही है.