RBI : जल्द बदलने जा रहा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ये नियम, RBI ने बताई वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 22, 2021

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक जनवरी से ऑनलाइन कार्ड पेमेंट के नियम बदलने जा रहे है. यह बदलाव दोनों कार्ड की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) (RBI) इस नियम को 1 जनवरी 2022 से लागू करने जा रही है.

ऑनलाइन भुगतान को और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्टोर किए गए ग्राहकों के डेटा को हटाने और इसके स्थान पर लेनदेन करने के लिए एन्क्रिप्टेड टोकन का उपयोग करने के लिए कहा है. वहीं एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि, ‘बेहतर कार्ड सिक्योरिटी के लिए आरबीआई के नए मैंडेट के अनुरूप मर्चेंट वेबसाइट/ऐप पर सेव आपके एचडीएफसी बैंक कार्ड की डिटेल्स 1 जनवरी, 2022 से मर्चेंट द्वारा डिलीट कर दी जाएंगी. हर बार भुगतान के लिए ग्राहक को या तो कार्ड की पूरी डिटेल्स डालनी होंगी या फिर टोकनाइजेशन सिस्टम को अपनाना होगा.’