MP

Prices of Medicines: इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद अब 1 अप्रैल से महंगी होगी दवाइयां, 10 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 31, 2022
Prices of Essential Medicines

Prices of Medicines : पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रॉनिक के सामान के बाद अब 1 अप्रैल से दवाइयां भी महंगी होने जा रही है. आम आदमी की जेब पर महंगाई का बड़ा फटका पड़ने वाला है. इसमें करीब 800 से ज्यादा दवाओं के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है.

यह भी पढ़े – अगर आप भी चाय पीने के हैं शौकीन तो हो जाये सावधान

Prices of Medicines: इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद अब 1 अप्रैल से महंगी होगी दवाइयां, 10 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम

बताया जा रहा है कि पेरासिटामोल सहित 800 आवश्यक दवाओं की कीमतों में 1 अप्रैल से 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी जानकारी नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी है। उनके द्वारा बताया गया है कि इस साल के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में बीते साल के मुकाबले 10.7 फीसदी बदलाव किया जाएगा। जिसके चलते सामान्य इलाजों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत में इजाफा कर दिया जाएगा।

कल से ऐसे TV, AC फ्रिज के साथ कई अन्य चीजे भी महंगी हो जाएंगी. दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2022 में पेश किए बजट में कई उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था. वहीं कुछ पर कटौती भी की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह नए शुल्क कल से यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.