PNB ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर लगेगा झटका, घट जायेगा ब्याज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 31, 2021

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग्स खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी खाता तो आपको कम ब्याज मिलेगा. बैंक सेविंग्स खाते पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी है. पीएनबी ने बचत खाते की ब्याज दर में 10 आधार अंक की कटौती की है. बता दें अब से ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. नई दरें पुराने और नए खाताधारकों दोनों पर लागू होंगी. नई दरें 1 सिंतबर 2021 यानी कल से लागू हो रही हैं.

100 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए नई ब्याज दर 2.9 फीसदी होगी. बता दें जोकि 3 फीसदी से 0.10 फीसदी कम हैं. इसके अलावा अगर आप 100 करोड़ और उससे अधिक की जमा राशि पर 2.9 फीसदी का समान ब्याज मिलेगा.

PNB 7 दिनों से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 2.9 फीसदी से 5.25 फीसदी के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इनको 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर 3.4 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है और यह दरें 1 अगस्त 2021 से प्रभावी हैं.