Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर क्या है आज की अपडेट

pallavi_sharma
Published on:

पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता जारी है। इस हफ्ते आयोजित हुए औद्योगिक संगठन एसोचैम के कार्यक्रम में राजस्व सचिव बजाज ने कहा कि, पेट्रोल-डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने में थोड़ा समय लगेगा। उनके मुताबिक पेट्रोल और डीजल केंद्र और राज्य दोनों के केन्द्रीय और राज्य के राजस्व का मुख्य जरिया है, यदि पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में आता है तो केंद्र और राज्य दोनों पर इसका असर होगा। इसलिए पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने में थोड़ा समय लग सकता है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में भी आज इजाफा देखा गया है। 24 घंटों में क्रूड ऑयल के दामों में तेजी आई है, जहां ब्रेंट क्रूड के दामों में $3 की वृद्धि हुई है और कच्चे तेल की कीमत 111 से बढ़कर 114 हो चुकी है। हालांकि अब भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का इजाफा नहीं किया है। मध्यप्रदेश में भी आज ईंधन के दाम स्थिर है और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

Also Read – सेंट्रल ड्रैग लेब में पास हुई कोरोना की टेबलेट, पहले चरण को मिली सफलता

जहाँ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है| वहीँ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जहां एक लीटर पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है| कोलकाता में भी पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है| चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये बनी हुई है, जबकि डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है|