Penion Alert! 31 दिसंबर से पहले जल्द निपटा लें ये काम, वरना रुक जाएगी पेंशन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 20, 2021

नई दिल्ली: पेंशनर्स के लिए एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, 31 दिसंबर तक पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करेंगे तो उनका पेंशन का भुगतान रुक जाएगा.

जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की बड़ी मुश्किल को UIDAI ने पेंशनर्स के लिए आसान बना दिया है. दरअसल, UIDAI ने FACE AUTHENTICATION सुविधा को लॉन्च किया है. जिसके जरिए कोई भी पेंशनर अपने घर पर ही जीवित होने का प्रमाण दे सकता है.

इस सुविधा के लिए UIDAI ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. बता दें कि पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण देने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस ऐप का नाम AadhaarFaceRd App है. इस आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इसकी सुविधा का इतेमाल कर सकते हैं.