Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ओल्ड पेंशन योजना का मिलेगा फायदा, जल्द जारी होंगे नोटिफिकेशन

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: April 14, 2023

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई हैं। असल में उनके लिए Old Pension Scheme को एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है। इसीलिए कैबिनेट की मीटिंग में s.o.p. को भी स्वीकृति दे दी गई है।

एक हजार करोड़ का अधिक बर्डन

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के द्धारा फैसले के अंतर्गत 1 अप्रैल से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की स्वीकृति दी गई थी। ओल्ड पेंशन स्कीम के डिसीजन का प्रॉफिट 1.36 लाख कर्मचारियों को होगा। नए कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन योजना के घेरे में लाया जाएगा। हालांकि हिमाचल सरकार के इस स्टेप से उन पर एक हजार करोड़ का अत्यधिक बोझ पड़ने की संभावना भी व्यक्त गई है।

NPS का amount भी deduct किया जा रहा था

Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ओल्ड पेंशन योजना का मिलेगा फायदा, जल्द जारी होंगे नोटिफिकेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद सुक्खू सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की पूरी प्रिपरेशन की गई थी। वही कैबिनेट की प्रथम मीटिंग में ही इसके लिए स्वीकृति दे दी गई थी। हालांकि ओल्ड पेंशन स्कीम पर s&op लागू नहीं होने की वजह से इस स्कीम को स्वीकृति मिलने के पश्चात कर्मचारियों के अकाउंट से NPS की धनराशि काटी जा रही थी। जिसे हेतु हिमाचल के कर्मचारी कन्फ्यूजन में थे। सरकार और कर्मचारियों के NPS में अंशदान सरकार ने 1 अप्रैल से बंद कर दिया है। 1 अप्रैल से NPS की रकम नहीं काटी जाएगी। हालांकि अगर कोई कर्मचारी NPS का ऑप्शन चुनना चाहता है तो वह सरकार को अपनी राय दे सकता है। कैबिनेट में एक प्रपोजल पारित किया गया है, जिसे केंद्र को भेजा जाएगा।

Also Read – कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में वृद्धि, इस माह से मिलेगा लाभ, अकाउंट में आएंगे 27000 तक रुपए

इन्हें मिलेगा प्रॉफिट

इस प्रपोजल के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट को राज्य को NPS कंट्रीब्यूशन के अंतर्गत इकठ्ठा 8000 करोड़ रुपए की रकम वापस करने के लिए भी कहा गया है। कर्मचारियों को GPF के घेरे में लाया जाएगा और नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत उन कर्मचारियों को, (जो 15 मई 2003 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं) निर्धारित दिनांक से ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिए जाने की तैयारी की गई है।

s&op को स्वीकृति

बृहस्पतिवार को हुई हिमाचल सरकार की मीटिंग में ओल्ड पेंशन पर SOP को स्वीकृति दे दी गई है। अगले माह नई पेंशन योजना के अंतर्गत काटे जा रहे शेयर को बंद किया जाएगा। इससे पहले सुक्खू कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर व्यापक चर्चा की गई। जिसके बाद s&op को स्वीकृति दी गई है।

शीघ्र ही जारी होगा अधिसूचना

वहीं कैबिनेट में हुई चर्चा के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि ओल्ड पेंशन योजना बहाल करने के लिए कैबिनेट द्वारा SOP को स्वीकृति दे दी गई है। SOP मंजूर किए जाने के बाद ताल्लुकात अधिसूचना 2 से 3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का प्रॉफिट मिलना प्रारंभ हो जाएगा।