लगातार 8वीं बार RBI की रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं

Shivani Rathore
Published:

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उम्मीद के मुताबिक, प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं कि या और इसे रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर बरकरार रखा। यह लगातार 8वां मौका है जबकि केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को बरकरार रखा है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी विकास लक्ष्य 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि आईएमपीएस की सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है।