Nexzu Mobility ने भारतीय बाजार में लाँच की नई इलेक्ट्रिक साइकिल, एक चार्ज में कि.मी. का शतक

Akanksha
Published:

भारतीय बाज़ारों में  2021 की शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है, इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आने के बाद ज्यादा देखने को मिली है.

इसी इलेक्ट्रिक रेस में Nexzu Mobility ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Road lark  को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दो लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. जिसमे एक बैटरी चालक के सीट के नीचे लगायी गयी है और दूसरी बैटरी को साइकिल के फ्रेम के अंदर लगाया गया है.

फ्रेम में 5.2 Ah की क्षमता का बैटरी दिया गया है वहीं इसकी एक्सटर्नल बैटरी पैक की क्षमता 8.7Ah है. कंपनी का मानना है की ये इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है.