Mumbai : श्नाईडर इलेक्ट्रिक ने ग्रीन योद्धा अभियान लॉन्च किया

Suruchi
Published:

मुंबई : एनर्जी मैनेजमेंट के डिजिटल परिवर्तन एवं ऑटोमेशन में लीडर श्नाईडर इलेक्ट्रिक ने आज भारत में अपना सस्टेनेबिलिटी इंगेज़मेंट अभियान ग्रीन योद्धा लॉन्च किया। इस अभियान का उद्देश्य व्यवसायों उद्योगों और व्यक्तियों को एक साथ आने तथा जलवायु के लिए ठोस कदम उठाने का प्रोत्साहन व मदद देना है। कार्रवाई के लिए यह आपात मांग कॉप 26 में भारत सरकार द्वारा स्वीकार की गई बढ़ी हुई प्रतिबद्धता को पूरा करने में मदद करेगी।

भारत में एक मजबूत औद्योगिक ढांचा है जिसके लिए ऊर्जा की भारी आवश्यकता होती है। आईपीसीसी की छठवीं आंकलन रिपोर्ट के मुताबिक यह देश ग्रीन हाउस का उत्सर्जन करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है और अभी भी अपनी अधिकांश जरूरतों के लिए कोयले व तेल पर निर्भर है। कॉप 26 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत देश 2021 से 2030 के बीच प्रस्तावित कार्बन उत्सर्जन में 1 बिलियन टन (जीटी) की कमी लेकर आएगा