Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन इस दिन से होंगे प्रारंभ, जानें पूरी डिटेल्स

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ स्कीम बना कर तत्पर है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ स्कीम यूथ के लिए काफी ज्यादा लाभदायी साबित होगी। इस स्कीम के अंतर्गत लोगों को रोजगार दिलाने के साथ ही स्किल्स भी सिखाया जाएगा।

वहीं आपको बता दें कि इसका रजिस्ट्रेशन 7 जून से प्रारंभ होने जा रहा है, जो संस्थाओं के लिए होगा। वहीं युवाओं के लिए ये रेजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ होगा। अच्छी बात ये है कि युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा। इसके अतिरिक्त राज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं की संविदा 31 जुलाई तक होगी। वहीं अगस्त से युवाओं को ट्रेनिंग देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Also Read – Kurti Neck Design: समर सीजन में भी अट्रैक्टिव लुक देंगी स्टाइलिश कुर्तियों की ये डिजाइन, एक बार जरूर करें ट्राई

वेतन की जानकारी

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

मध्यप्रदेश के 18 से 29 वर्षीय जिन्होंने पांचवीं से 12वीं पास कर ली है। उन्हें 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी के साथ ITI में उत्तीर्ण हुए लोगों को 8500 रूपए और डिप्लोमा वालों को 9 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक एबिलिटी वाले युवाओं को 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। 75 फीसदी राशि प्रशिक्षणार्थियों को DBT से पेमेंट किया जाएगा। बाकी शेष 25 प्रतिशत स्कालरशिप संबंधित संस्थापन में डिपॉजिट करवाई जाएगी।

स्कीम का प्रॉफिट लेने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • इस स्कीम में प्रशिक्षण देने वाली इंस्टीट्यूशन का रजिस्ट्रेशन 7 जून से और युवाओं का रजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ होगा। युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा।

     

  • राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली इंस्टीट्यूशन के मध्य 31 जुलाई को अनुबंध होगा। इस स्कीम में युवाओं को एक अगस्त से ट्रेनिंग दी जाना शुरू हो जाएगी।

     

  • इस स्कीम में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं GST रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।

     

  • प्रतिष्ठान अपने टोटल कार्य-बल का 15 फीसदी के नंबर तक ट्रेनिंग देने वालो को दे सकते हैं।

     

  • जिन प्रतिष्ठानों में न्यून से न्यून 20 लोग रोजाना ढंग से मशगूल हों, उनके कुल कार्य-बल की कैलकुलेशन EPF जमा करने के आधार पर की जाएगी। युवाओं को स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जाएगा।