रफ़्तार के शौकीनों की हायाबुसा बाईक कंपनी की वेबसाईट पर हुई लिस्ट, जल्द होगी लाँच

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 11, 2021

रफ़्तार के दीवानों की ड्रीम बाइक सुजुकी की हायाबुसा की बाइक की लांचिंग को लेकर लम्बे समय से चर्चा में है नई जनरेशन की सुजुकी हायाबुसा इस महीने यानी अप्रैल में भारत में लॉन्च होगी। जिस लेकर दोपहिया वाहन निर्माता ने भारत में आगामी सुजुकी बाइक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

कंपनी ने अभी भी सुजुकी हायाबुसा की भारत में लांचिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है। बस इतना कहा गया है कि इसे कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी की नई सुजुकी हायाबुसा एक नए एलईडी हेडलैम्प, बूमरैंग के आकार के एलईडी डीआरएलएस, अलग प्रकार के एयर वेंट, रीडिजाइन किए गए एयर डिफ्यूज़र और नए बॉडी ग्राफिक्स से लैस होगी।

जिसके साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (एसआईआरएस) के साथ एक पार्ट-डिजिटल पार्ट-एनालॉग पैनल दिया जाएगा। इस इंजन के साथ कंपनी 6-एक्सिस मेजरमेंट यूनिट, क्रूज़ कंटोल के साथ स्पीड लिमिट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें  बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और छह राइडिंग मोड दिए जाएंगे,

बतौर इंजन सुजुकी हायाबुसा को 1,304 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 187 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, नई बाइक का टॉर्क आउटपुट उसके पुराने मॉडल की तुलना में 10 बीएचपी कम है, कीमत का खुलास लान्चिंग के समय किया सकता है,