Bank Holiday : जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, इस राज्य में लगातार तीन दिन बैंकों में छुट्टी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 27, 2025
june bank holiday

June Bank Holiday 2025 : जल्द नए महीने की शुरुआत होने वाली है। जून का महीना शुरू होने के साथ ही अपने साथ कई बदलाव लेकर आने वाला है। एक बार फिर जून महीने में जहां कई नियमों में बदलाव होंगे।

बैंकों की छुट्टी की लिस्ट भी जारी 

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों की छुट्टी की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जून महीने में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों में अवकाश घोषित रहेगा। ऐसे में समय से पहले आम जनता को अपने काम को निपटा लेना चाहिए।

जून महीने में बकरीद समेत कई क्षेत्रीय त्यौहार रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंकों को बंद रखा जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक हर साल सभी बैंकों के लिए अवकाश सूची जारी करती है। जिसमें राज्य सरकार के साथ मिलकर इसे तैयार किया जाता है।

बैंकों के अवकाश से पहले ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि बैंक खाता से यदि कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो अवकाश सूची देखें और समय से पहले अपने काम को पूरा कर ले।

ये है लिस्ट

  • 1 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश के कारण सभी बैंकों को बंद रखा जाएगा।
  • 6 जून शुक्रवार ईद उल अजहा के कारण बैंक बंद
  • 7 जून बकरीद के कारण देश भर में बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 8 जून को साप्ताहिक अवकाश
  • 11 जून को संत गुरु कबीर जयंती और सागा दावा के कारण हिमाचल और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
  • 14 जून को दूसरे शनिवार के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 15 जून को साप्ताहिक अवकाश
  • 22 जून को साप्ताहिक अवकाश
  • 27 जून को रथ यात्रा
  • 28 जून को चौथा शनिवार सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 29 जून साप्ताहिक अवकाश
  • 30 जून मिजोरम में बैंकों को रेमना नी के कारण बैंकों को बंद रखा जाएगा।

हालांकि बैंक बंद होने की स्थिति में ग्राहक नेट बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम सेवा सहित मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटल सेवाओं के माध्यम से खाताधारक लेनदेन जारी रख सकते हैं।

लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद 

बैंकों में छुट्टी की लिस्ट की बात करें तो केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून को ईद उल अजहा पर बैंकों को बंद रखा जाएगा। 7 जून को पूरे देश में बकरीद की छुट्टी घोषित की गई है। 8 जून को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ऐसे में केरल में लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।