क्या एनडीटीवी बिक रहा है शेयर बाजार में हलचल मची?

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 20, 2021

अर्जुन राठौर

भारतीय शेयर बाजार में आज एक अजीब सी बात हुई बाजार खुलने के बाद एनडीटीवी के शेयरों में अचानक से उछाल आ गया पता चला कि अदानी समूह द्वारा दिल्ली के एक बड़े मीडिया चैनल का अधिग्रहण किया जा रहा है। अफवाह यह भी चली की संभव है यह चैनल एनडीटीवी हो।

क्योंकि इससे पहले बिजनेस पत्रकार संजय पुगलिया को अदानी मीडिया समूह द्वारा अपना संपादकीय सलाहकार बनाया गया है इसके बाद ही यह चर्चा तेजी से चली और देखते ही देखते एनडीटीवी के शेयर मैं 7 रुपए तक का उछाल आ गया बाद में तो एनडीटीवी के शेयर में सर्किट भी लग गया।

एनडीटीवी के शेयर ₹80 तक पहुंच गए हालांकि खराब वित्तीय प्रदर्शन के कारण एनडीटीवी के शेयर पिछले कुछ समय से गति नहीं पकड़ पा रहे थे लेकिन इस खबर ने अचानक से बाजार में हड़कंप मचा दिया हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या वास्तव में अदानी समूह एनडीटीवी को खरीद रहा है इस बारे में दोनों ही पक्षों ने कोई अधिकारिक बयान भी नहीं दिया है लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार में आज खासी हलचल देखी गई ।