हायर का कन्वेक्शन माइक्रोवेव अवन हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 31, 2021

नई दिल्ली : होम अप्लायन्सेज़ एवं कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स में दुनिया के अग्रणी निर्माता और पिछले 12 सालों से बड़े अप्लायन्सेज़ में दुनिया के नंबर 1 ब्राण्ड हायर ने आज अपने नए कन्वेक्शन माइक्रोवेव अवन के लाँच की घोषणा की है, जिन्हें खासतौर पर आज के दौर की भारतीय किचन को ध्यान में रखते हुए काॅम्पैक्ट और शानदार डिज़ाइन में पेश किया गया है। आधुनिक तकनीक और आकर्षक डिज़ाइन का बेहतरीन संयोजन यह माइक्रोवेव अवन रैड हैण्डल, आॅल-ब्लैक फिनिश बॉडी तथा डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है, जो आपकी आधुनिक किचन के इंटीरियर के साथ खूब जंचेगा।

एरिक ब्रगेन्ज़ा, प्रेज़ीडेन्ट, हायर अप्लायन्सेज़, भारत ने कहा, ‘‘हायर में हम हमेशा से अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक समाधान लाते रहे हैं। महामारी के बार के दौर में लोग घर में पके, सेहतमंद खाने को ज़्यादा पसंद करने लगे हैं। भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हमारा नया 23 लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव कई आॅटो-कुक मैन्यूज़, सेहतमंद आॅयल-फ्री कुकिंग जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। तो अब आप घर में ही नए-नए व्यंजन पका सकते हैं।’’