Gold-Silver Price Today: नवरात्री के पहले दिन सोने में आई चमक, तो वही चांदी में आई गिरावट

pallavi_sharma
Published:
Gold-Silver Price Today: नवरात्री के पहले दिन सोने में आई चमक, तो वही चांदी में आई गिरावट

सोमवार को खुले सराफा बाजार में सोने का भाव  26 सितंबर को वायदा बाजार में हरे निशान में कारोबार कर रहा है लेकिन चांदी के रेट आज गिरे हैं. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव  शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी बढ़ गया है. चांदी कल के बंद भाव से आज 1.05 फीसदी गिर गई है.

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :10 बजे 39 रुपये चढ़कर 49,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,350 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ. कुछ समय बाद भाव 49,440 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. बाद में यह थोड़ा बढ़कर 49,350 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

Also Read – Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘राम सेतु’ एक्‍शन-रोमांच से है भरपूर, दमदार टीजर हुआ रिलीज

चांदी के भाव में  गिरावट

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है. चांदी का रेट आज 591 रुपये गिरावट के साथ प्रति किलो 55,642 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 55,800. रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव गिरकर 55,537 रुपये हो गया. इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 55,642 पर ट्रेड करने लगा.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.