Gold Silver Price Today : करवा चौथ पर सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी आई नरमी, जानिए 10 ग्राम की कीमत

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 13, 2022

सराफा बाजार ने हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पर सोने चांदी के भाव अपडेट कर दिए है, बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,768 रुपए हैं. जबकि कल के दाम 4,778 रुपए थी, यानि आज सोने के दामों में 10 रुपए की कमी हो गई है.

सोने के दामों में हुई कमी 
आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 38,144 रुपए हैं, जबकि कल कीमत 38,224 रुपए थी, मतलब 80 रुपए की कमी आई है, वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,006 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,017 रुपए थी, यानि दामों में 11 रुपए कम हो गए हैं, इसके अलावा 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 40,048 रुपए हैं, जबकि कल 40,136 यह कीमत लागू थी, यानि दामों में 88 रुपए कम हो गए हैं. आज इंदौर भोपाल सराफा बाजार में सोने की यही कीमत लागू रहेगी. इसलिए अगर आप सोने की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है क्योंकि सोने के दाम सस्ते हुए हैं.

चांदी भी हुई सस्ती 
वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो आज चांदी की कीमत कम हुई है, आज एक ग्राम चांदी की कीमत 63 रुपए हैं, जबकि कल चांदी की कीमत 64 रुपए थी, यानि आज चांदी के दामों में 1 रुपए की कमी आई है, वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 63,000 रुपए है, जबकि कल 64,000 रुपए की कीमत थी, यानि दामों में सीधे 1000 रुपए की कमी आई है, तो अगर आज आप चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.