Gold-Silver Price Today : सप्ताह के दूसरे दिन भी सराफा बाज़ार में आया उछाल, सोना हुआ महंगा, जानें नई कीमतें

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 17, 2023

सराफा बाजार (sarafa bazaar) ने आज अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 168 रुपये महंगा बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव. 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,313 रुपये 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,504 रुपये 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,579 रुपये 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,632 रुपये

चांदी हुई महंगी

Gold-Silver Price Today : सप्ताह के दूसरे दिन भी सराफा बाज़ार में आया उछाल, सोना हुआ महंगा, जानें नई कीमतें

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें 4 दिन की मंदी के बाद दो दिन से लगातार इजाफा हो रहा है. आज 17 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 800 रुपये प्रति किलों महंगी हो गई है. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 75.8 रुपये है आज 1 किलो चांदी की कीमत 75,800 रुपये है

ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी की कीमत ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Also Read :  Live Darshan: कीजिये देश भर से अपने आराध्य के दर्शन