Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आया बदलाव, जानें आपके शहर में आज के रेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 8, 2022

गुरुवार को सराफा बाजार ने सोने चांदी के भाव अपडेट कर दिए है  गुरुवार 8 दिसंबर को को 22 कैरेट एक ग्राम सोने का भाव 5033 रुपये बताया जा रहा है, जो बीते दिन 5013 रुपये था. यानी एक ग्राम पर 20 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, 24 कैरेट एक ग्राम का भाव 5285 रुपये बताया जा रहा है, जो कि बीते गुरुवार को 5264 रुपये था. यानी 21 रुपये प्रति ग्राम की कमी देखी गई है.

इसके अलावा, अगर 8 ग्राम सोने की बात करें तो 22 कैरेट सोने का भाव है 40,264 रुपये. बीते दिन यह कीमत 40,104 रुपये थी, जो कि आज से 160 रुपये कम थी. वहीं, 24 कैरेट 8 ग्राम का भाव 42,280 रुपये है, जो कि बीते दिन 42,112 रुपये था. यानी 168 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आया बदलाव, जानें आपके शहर में आज के रेट

जानें चांदी के भी भाव
वहीं, अगर बात चांदी की करें तो सिल्वर के भाव में भी एक किलोग्राम पर 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. सर्राफा बाजार में 8 दिसंबर को एक ग्राम चांदी की कीमत 71 रुपये बताई जा रही है. 7 दिसंबर को यही कीमत 70.8 रुपये थी. यानी एक किलो चांदी 71,000 रुपये है, जो बीते दिन 70,800 रुपये थी.

जानें कैसे तय होते हैं सोने के भाव
बाजार में सोने की कीमत तय करने के लिए कई मानकों पर ध्यान देना होता है. इनमें इंटरेस्ट रेट, सोने की मांग, महंगाई, सरकार की पॉलिसी, करेंसी में चेंज, आदि शामिल होते हैं. अगर आप सोने में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो गोल्ड ज्वेलरी, गोल्ड म्यूचुअल फंड्स, डिजिटल गोल्ड आदि के तौर पर कर सकते हैं या फिर गोल्ड बॉन्ड भी ले सकते हैं.