Gold-Silver Price : जल्दी करें! सोना-चांदी की कीमतों में आई कमी, जानें आज का भाव

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: June 30, 2022
Gold Rate Today

Gold-Silver Price : वैसे तो आप सभी जानते है कि कोरोना काल की वजह से रुकी शादी-ब्याह अब इन दिनों धूम-धाम से हो रहे है। ऐसे में अगर आपके परिवार या घर में भी शादी होने जा रही है और आप सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने की तैयारी में है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। जी हां, आपको बता दे कि इन दिनों सोना-चांदी की कीमतों में मामूली कमी देखी गई है, जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते है।

दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50970 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स कम होकर 59500 रुपये में पहुंच गए हैं। वहीं 916 शुद्धता वाला सोना आज 46689 रुपये का हो गया है। जानकारी के लिए बता दें दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं।

Also Read – दोस्तों के साथ भूटान घूमने का बना रहे है मन, तो पहले पढ़िए ये खबर

वहीं 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 29817 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 59500 रुपये की हो गई है। यह तो सभते है कि सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है। लेकिन आज भाव कम हुआ है। इससे पहले सोने-चांदी के दाम बढ़ते ही दिखाई दे रहे थे। लेकिन आज 995 प्योरिटी वाला सोना आज 188 रुपये 916 प्योरिटी वाला सोना आज 173 रुपये सस्ता हुआ है।