गणतंत्र दिवस पर सोने के भाव में आई स्थिरता, चांदी भी थमी जाने आज के भाव

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 26, 2023
Gold

देश में गणतंत्र दिवस की धूम है ऐसे में सोना ख़रीदहने की सोच रहे लोगो की चांदी हो गई है सोने के भाव पिछले दिनों गिर गए थे और अब वहीं स्थिर हो गए है ऐसे में सराफा बाजार में काम कीमत में आपको सोना मिल सकता है बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किस रेट में बिकेगा सोना और चांदी.

सोने के दाम
मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट में ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,363 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,904 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,631 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,048 रुपये

गणतंत्र दिवस पर सोने के भाव में आई स्थिरता, चांदी भी थमी जाने आज के भाव

चांदी के रेट

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी स्थिरता बरकरार है. बीते रोज चांदी के दाम 700 रुपये कम हुए थे. आज बाजार में भाव में गहने खरीदे जा सकेंगे. आज 26 जनवरी को बाजार में चांदी कल के मुकाबले कुछ इस तरह बिकेगी आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.