Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले लुढ़के सोने के दाम, चांदी की लौटी चमक, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published:
Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले लुढ़के सोने के दाम, चांदी की लौटी चमक, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today 04 November 2023 : आज इंदौर सराफा मार्केट में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से सोने के दाम में गिरावट का क्रम देखने को मिला, तो वहीं सिल्वर के रेट में फिर से चमक लौट आई हैं। जिसके चलते आज इंदौर के सराफा मार्केट में भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती हैं। वहीं यहां धनतेरस और दीपावली पर प्रत्येक मनुष्य चाहता हैं कि वह सोना-चांदी खरीदें और अपने घर की लक्ष्मी को उपहार दे। चलिए फिर यदि आप भी गोल्ड सिल्वर के आभूषण या फिर बिस्किट खरीदने की योजना बना रहे है तो पूरी तेज नजर और अपनी सूझबूझ से यह महत्वपूर्ण निर्णय लें।

आज व्यवसायिक सप्ताह के छठें दिन यानी की शनिवार को सराफा बाजार में सिल्वर के रेट्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। आज 04 नवंबर 2023 को इंदौर सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के नए मूल्य (Gold Silver Rate Today 04 November 2023) जारी कर दिए गए हैं। आज शनिवार को गोल्ड में 100 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ती बिक रही हैं। वही सिल्वर में 700 रुपए प्रति किलो की कमी आई है। जिसके बाद सोना 57000 तो सिल्वर 75 हजार पर चल रहा है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में नियमित कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जहां आज शनिवार यानी आज 04 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 56,650/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,500/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 56,650/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 56,500/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज शनिवार को कारोबारी सप्ताह के छठें दिन 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,690/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,790/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 61,640/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 62,350/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 04 नवंबर दिन शनिवार को गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 75,000/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 77,000/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 78,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,000/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड