Gold Silver Price Today : हरतालिका तीज पर सोने के दामों में उछाल जारी, चांदी में तेजी, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 18, 2023

Gold Silver Price Today 18 September 2023 : आज एक बार फिर हरतालिका तीज के दिन सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर आभूषणों में फिर से तेजी देखने को मिल रही हैं। जहां कभी गोल्ड सिल्वर के रेट में उछाल तो आज लगातार दूसरे ही दिन इनके दामों में वृद्धि देखने को मिल रही हैं। सराफा मार्केट में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी की आज सोमवार को देश के अधिकांश शहरों में एक बार फिर गोल्ड के दाम (Gold Rate) में तीव्रता के साथ बिजनेस कर रहे हैं। जिसके साथ गोल्ड के दामों में फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच आप भी यदि गोल्ड और सिल्वर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार सराफा मार्केट जाने से पहले इसके लेटेस्ट रेट तत्काल जान लें।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के रेट

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्द् और सिल्वर के आभूषणों में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। वहीं आज सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 54,960/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,960/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 55,060/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 55,050/- रूपए पर कारोबार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड लेटेस्ट रेट

वहीं आज यदि सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,950/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 60,050/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 60,050/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,330/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए दाम

वहीं आज यानी की सोमवार को बात करें सिल्वर के दाम की तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,700/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 74,000 /- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 78,200/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 74,700 /- रूपए है।

ऐसे समझें सोने की प्योरिटी

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड(99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड