Gold Price Today : सोना हुआ महंगा, चांदी की लौटी चमक, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 29, 2023

Gold Price Today: सोने चांदी के दामों में लगातार परिवर्तन के बाद आज फिर उछाल देखने को मिला हैं। चलिए आपको बताते हैं आज व्यावसायिक सप्ताह के छठवें दिन 29 जुलाई शनिवार को 2023 को सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की नई कीमतें जान लें। आज गोल्ड और सिल्वर के दामों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही हैं। आज गोल्ड 270/- रूपए प्रति 10 ग्राम की महंगी कीमत पर और सिल्वर 600/- रूपए प्रति किलोग्राम की महंगी कीमत पर बिजनेस करती दिखाई दे रही है।


चार महानगरों में 22 कैरेट गोल्ड का दाम

चलिए जानते हैं कि 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस, यहां हम यदि 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य (Gold Rate Today) 55,500/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 55,350/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 55,350/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 55,650/- रूपए पर ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में 24 कैरेट गोल्ड का दाम

24 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 60,530/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 60,380/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 60,380/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,710/- रूपए ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में सिल्वर का मूल्य

यहां सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 77,000/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 77,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 80,000/- रूपए है।

ऐसे समझें सोने की प्योरिटी

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड