सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भारी गिरावट, चेक करें लेटेस्ट भाव

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 15, 2022
gold smuggling

ग्‍लोबल मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार सुबह भारतीय वायदा बाजार पर भी दिखा. सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट दिखी और कारोबार की शुरुआत में ही सोना 454 रुपये सस्‍ता हो गया. चांदी की कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपये नीचे आई है.मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 454 रुपये घटकर 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 50,729 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी से जल्‍द ही कीमतों में और गिरावट दिखने लगी.

Also Read – संसद भवन में नही कर सकेंगे सांसद अब किसी भी तरह का प्रदर्शन, पार्लियामेंट्री 2 की तरफ से जारी की गई बात

सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.89 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है.सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी नरमी दिख रही है. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव सुबह 126 रुपये गिरकर 54,909 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 55,174 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन जल्‍द ही इसके भाव 55 हजार से नीचे उतर गए. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रही है. चांदी बृहस्‍पतिवार सुबह वायदा बाजार में 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी, जो आज घटकर 55 हजार से नीचे चली गई है.