दुनिया के तीसरे सबसे रईस बने गौतम अडानी, Louis Vuitton के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट को छोड़ा पीछे

भारत सहित एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। Louis Vuitton के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को तीसरे नंबर से धकेल कर अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी ने अपना नाम विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में तीसरे स्थान पर काबिज कर लिया है।

Also Read-Manipur के छात्र को दी आनंद महिंद्रा ने Internship, कबाड़ के जुगाड़ से बनाया था Iron Man सूट

137 बिलियन डॉलर हो चुकी है

जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी की नेटवर्थ लगातार बढ़ते हुए 137 बिलियन डॉलर हो चुकी है। जबकि इस सूचि में पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) और दूसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Amazon Founder Jeff Bezos) बने हुए हैं।

दुनिया के तीसरे सबसे रईस बने गौतम अडानी, Louis Vuitton के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट को छोड़ा पीछे

Also Read-MP Weather : नया चक्रवात करेगा तगड़ी बरसात, जानिए किन जिलों में बिगड़ेंगे हालात

पिछले महीने हुए थे चौथे नंबर पर काबिज

गौरतलब है कि गौतम अडानी लगातार विश्व के अमीरों की सूचि में अपना नाम ऊपर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गौतम अडानी अभी पिछले महीने ही विश्व के अमीरों की सूचि में चौथे स्थान पर विराजित हुए थे। उन्होने यह चौथा स्थान माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स से छीन कर हासिल किया था।