घरेलु शेयर बाजार में बढ़ा विदेशी निवेश, जानिए जनवरी माह में अब तक हुआ कितना निवेश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021
share market

जनवरी के पहले पखवाड़े में ही भारतीय बाजारों में विदेश से खूब निवेश आया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जनवरी माह के शुरुआत से ही भारतीय बाजार में निवेश किया और अभी जनवरी के 15 दिन के भीतर ही 14,866 करोड़ रुपए का निवेश आया है। कोरोना वायरस की वैक्सीन की पॉजिटिव रिपोर्ट और तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद में एफपीआई का भारतीय बाजारों में भरोसा दिखा कर खूब निवेश किया।

डिपॉजिटरी से जारी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक के पीरियड में शुद्ध रूप से 18,490 करोड़ रुपये का निवेश किया। और इस दौरान ही 3,624 करोड़ रुपये मार्केट से निकाले। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 14,866 करोड़ रुपये रहा।

कोटक सिक्योरिटीज उपाध्यक्ष और बुनियादी अनुसंधान प्रमुख रुस्मिक ओझा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से एफपीआई का रुख उभरते बाजारों के प्रति सकारात्मक रहा है। और इसी तरह देश में कोरोना के मामले कम होने से और वैक्सीन आने से भी बाजार में अच्छा प्रभाव आया है, जिस से एफपीआई भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं।