PVC Aadhar Card के रद्द होने पर ना हो परेशान, इस तरह घर बैठे करें UIDAI से आर्डर

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: UIDAI द्वारा  PVC आधार कार्ड (Aadhar Card) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, UIDAI ने बाजार से बनवाए गए आधार PVC को अमान्य घोषित करने का ऐलान कर दिया है। UIDAI के मुताबिक, सिर्फ UIDAI से बनवाए गए आधार कार्ड ही मान्य होगा। इसकी वजह यह है कि ये सभी सुरक्षा फीचर से लेस है और साथ ही काफी सुरक्षित भी है।

यह भी पढ़े – Aadhar Card: इन वेबसाइट से हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा, अपने आधार कार्ड का ऐसे करें बचाव

UIDAI ने बताया कि बाजार से बने हुए PVC आधार कार्ड (Aadhar Card)  सुरक्षित नहीं रहते हैं और उनका इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। फ़िलहाल के समय करोड़ों लोगों के आधार कार्ड अमान्य हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, PVC आधार कार्ड प्लास्टिक का बना हुआ होता है। इस कार्ड पर QR कोड समेत आपकी कुछ जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। इसका एटीएम कार्ड की साइज का होने की वजह से इसे पास में रखना आसान होता है।

यह भी पढ़े – Aadhar Card : अब इस आसान तरीके से आप बदल सकते हैं अपने आधार की फोटो, देखे प्रोसेस

वहीं, इस कार्ड को UIDAI से मंगवाना बेहद आसान और सस्ता है। UIDAI ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, “कोई भी व्‍यक्ति अपना आधार कार्ड सिर्फ 50 रुपए में ऑर्डर कर सकते है। आपको PVC आधार कार्ड का आर्डर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देना होगा। “

इस तरह करें अप्लाई –

UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।

-यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।

-अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।

-सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें।

-ओटीपी प्राप्‍त करने के लिये Send OTP पर क्लिक करें।

-रजिस्टर्ड मोबाइल आई OTP को निर्धारत जगह पर सब्मिट करें।

-सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू दिखेगा।

-नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

-इस पर क्लिक करते ही आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे।

-यहां 50 रुपए की फीस के जमा करें।

-पेमेंट करते के साथ ही आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

-पीवीसी आधार कार्ड कुछ दिन बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट से आपके घर पहुंच जाएगा।