Delhi : Koo एप की लॉन्चिंग हम सभी के लिए गर्व की बात

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 30, 2021
koo

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कू एप ने सोशल मीडिया के क्षेत्र में जिस मजबूती से कदम रखा है। वह गर्व की बात है। दिल्ली में आयोजित राइज स्टार्टअप टू यूनिकॉर्न कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने देश में सफल हो रहे नए स्टार्टअप्स की सराहना की।

एक निजी हिंदी टीवी चैनल द्वारा आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय राज्य मंत्री नरेंद्र तोमर और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहे। बता दें कि कू एप आम लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यूजर अपने विचार अपनी भाषा में व्यक्त करने के लिए स्वदेशी कू एप का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

लैंक्सेस डाऊ जोंस सस्टेनेबिलिटी सूचकांक में अग्रणी –

मुंबई स्‍थायी विकास के मामले में एक बार फिर से अपनी स्थिति मजबूत करते हुए विशेष रसायन कंपनी लैंक्सेस डाऊ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स यूरोप में केमिकल्स श्रेणी में पहला स्थान हासिल करने में सफल रही है। इसने 100 में से 87 अंक प्राप्‍त किए हैं। डीजेएसआई वर्ल्ड में लैंक्सेस दूसरे स्थान पर रही। समूह उत्पाद प्रबंधन जल संबंधी जोखिमों के प्रबंधन और मानवाधिकारों के क्षेत्रों में विशेष रूप से अच्छे परिणाम हासिल करने में कामयाब रही है।