व्यापारिक औद्योगिक सहकारी बैंक को इस साल हुए इतने लाख का मुनाफा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 13, 2021

व्यापारिक औद्योगिक सहकारी बैंक को साल 2020-21 में 131 लाख का मुनाफा प्राप्त किया है। इसकी जानकारी बैंक अध्यक्ष सुकुमाल सेठी ने बैंक की वार्षिक साधारण सभा में दी। उन्होंने कहा कि बैंक सदस्यों को वर्ष 2020-21 में 25 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। श्री जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत पाँच वर्षों के कार्यकाल में रिज़र्व फंड में कुल 391 लाख की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार1420 लाख से बढ़कर रू. 1890 लाख हो गया है। गत वर्ष की अपेक्षा में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैंक की कार्यशील पूंजी 6412 लाख से बढ़कर रु. 7000 लाख हो गई 684 लाख की कार्यशील पूंजी में वृद्धि हुई बैंक की कार्यप्रणाली को देखते हुए सहकारिता विभाग व्दारा के में बैंक को ‘ए’ ग्रेड दी गई। 31 मार्च 2021 पर बैंक का एनपीए जीरो प्रतिशत रहा जो बैंक की आर्थिक को दर्शाता है। बैंक उपाध्यक्ष किरण बागड़ी द्वारा उपस्थित सभी संचालक अशधारकों एवं खाद आभार व्यक्त किया गया । मिटिंग का संचालन बैंक के प्रबंधक विजयकुमार मारकंडेय द्वारा किया गया।