Business Idea : अब घर बैठे बिजनेस शुरू करना हुआ आसान, पैसों की नहीं होगी कमी, सरकार दे रही 10 लाख की सहायता

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 24, 2023
business idea

Small Business Loan: मोदी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम (PM Mudra Scheme) की शुरुआत की थी। यहां, MUDRA का अर्थ माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी है। इस स्कीम के अंतर्गत, सरकार गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान करती है। आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल। ये लोन वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी), लघु वित्त बैंकों, माइक्रो-फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (एमएफआई) और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं।


आवेदन कैसे करें

एक ऋणी बैंकों की किसी भी ब्रांच (ऊपर उल्लिखित) में जा सकता है और लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। ऋणी udyamimitra.in पर जाकर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Also Read – कब है चैत्र नवरात्रि, जानें सही पूजन विधि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के खास उपाय

पात्रता

कोई भी भारतीय नागरिक जो लोन प्राप्त करना चाहता है उसके पास आय सृजन गतिविधि के लिए एक बिजनेस स्कीम हो, तो वह मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। लोन प्रस्ताव विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में एक नया/मौजूदा सूक्ष्म बिजनेस उद्यम स्थापित करने के लिए होना चाहिए।

पीएमएमवाई (PMMY) लोन के लिए स्त्रियों, मालिकाना प्रतिष्ठान, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या किसी अन्य संस्था समेत कोई भी व्यक्ति पात्र है, जिसे लोन की आवश्यकता 10 लाख रूपए तक है। मुद्रा ऋण किसी भी गतिविधि के लिए पात्र है जो आय उत्पन्न करती है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

मुद्रा स्कीम में Enrollment के लिए अनिवार्य डाक्यूमेंट्स

  • पहचान पत्र
  • प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक की श्रेणी का प्रमाण (अगर जाति ये आते हैं तो)
  • 2 प्रतियां आवेदक की तस्वीर (6 महीने से अधिक पुरानी नहीं)
  • खरीदी जाने वाली मशीनरी या अन्य मदों का कोटेशन
  • इन महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदक को मशीनरी सप्लायर का नाम, मशीनरी का विवरण और उसकी कीमत भी जमा करनी होगी।
  • व्यापार के लिए, आवेदक को सभी इम्पोर्टेन्ट लाइसेंस/पंजीकरण/प्रमाण पत्र आदि के साथ बिजनेस की पहचान/पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • इसके अतिरिक्त, MUDRA ऋणों के लिए न तो प्रसंस्करण शुल्क है और न ही ऋणों के लिए संपार्श्विक। साथ ही लिए गए कर्ज को 5 वर्ष में चुकाया जा सकता है।

Related Posts: 

 Small Business ideas : अधिक मुनाफा पाने के लिए आज से शुरू करे ये छोटे बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें पूरी डिटेल

 Business Ideas : मात्र 20 हजार रूपए में शुरू करें ये Short Business, होगी हर महीने 50 हजार रूपए की कमाई

 New Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये शानदार Business, हर महीने होगी लाखों की तगड़ी कमाई