सायाजी होटल में हुआ बिज़्नेस इक्स्चेंज मेगा इवेंट का आयोजन, असोसीएशन के सभी रील्टर को मिलेगा बड़ा मौका

Shraddha Pancholi
Published:
सायाजी होटल में हुआ बिज़्नेस इक्स्चेंज मेगा इवेंट का आयोजन, असोसीएशन के सभी रील्टर को मिलेगा बड़ा मौका

AIR – असोसीएशन ओफ़ इंदौर रील्टी एक्स्पर्ट्स द्वारा बिज़्नेस इक्स्चेंज मेगा इवेंट का आयोजन सायाजी होटल में किया गया। जहां पर एक साथ ६०-७० रील्टर इस इवेंट का हिस्सा बने। पल्लव विजयवर्गीय ने बताया की ये एक ऐसा बिज़्नेस प्रोग्राम प्लान किया गया हैं जिसमें असोसीएशन के सभी रील्टर की बड़ा बिज़्नेस करने को मिलेगा। ये प्रोग्राम हर महीने किया जाएगा। गजेंद्र नारंग, रितेश ठाकुर ओर विनोद वर्मा भी इस बिज़्नेस टीम में पल्लव विजयवर्गीय के साथ में हैं।

Must Read- Max Fashion – भारत का सबसे बड़ा फैमिली फैशन ब्रांड ने मैक्स लिटिल आईकॉन 2022 के विजेता किए घोषित