ब्रिटानिया गुड डे ने नई पहचान की शुरुआत की

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 23, 2021

मुंबई। शहरी भारत के सबसे बड़े बिस्किट ब्रांड ब्रिटानिया गुड डे ने आज अपनी नई पहचान की शुरुआत की। देश का एक भरोसेमंद खाद्य ब्रांड ब्रिटानिया गुड डे शहरी और ग्रामीण भारत दोनों में बराबर रूप से बिकता है। ब्रिटानिया गुड डे 1987 में शुरू किया गया था । इसने भारत में कुकी श्रेणी बनाई और पहली बार भारतीय घरों में सूखे मेवे और नट्स उपलब्ध कराए।

हमेशा खुशियों का प्रचार करने वाले ब्रांड ने आज कहा कि भारत की समृद्ध और विविध मुस्कान ने इसके मेकओवर को प्रेरित किया है। गुड डे बिस्किट का बिल्कुल नया डिज़ाइन विभिन्न प्रकार की मुस्कानों का कारण बनेगा। डिंपल स्माइल से लेकर छोटी स्माइल तक बड़ी स्माइल से लेकर डबल डिम्पल स्माइल तक ताकि उपभोक्ता ब्रिटानिया गुड डे के हर पैक में कई स्माइल एवं नयी स्माइल का अनुभव कर सकें।