LPG Cylinder Price: बढ़ती महंगाई से आम लोगों को बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, जानें नई रेट 

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 1, 2023
LPG Cylinder Price: एक बार फिर केंद्र शासन की ओर उपभोक्ताओं को राखी पर एक बड़ा उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों की रेट में 200 रुपए की भारी गिरावट की घोषणा कर दी हैं। जिसके परिणामस्वरूप पुनः गैस की टंकियों की रेट्स में कमी करते हुए ऑयल इंडस्ट्रियों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जहां घरेलू के बाद अब कमर्शियल गैस की टंकियों के दामों में भी 157 रुपए की गिरावट कर दी गई है। प्रत्येक माह की 1 दिनांक को ऑयल उद्योग द्वारा गैस की टंकियों के मूल्यों की गणना की जाती है और इसी गणना के बाद कमर्शियल गैस की टंकियों के रेट में गिरावट कर दी गई है। अब इसका मूल्य 1522 रुपए तक पहुंच चुका है।

गैस की टंकियों के नवीन रेट 

दरअसल कमर्शियल गैस की टंकियों के रेट में की गई कटौती के पश्चात आज से फिर एक बार नई रेट जारी कर दी गई है। दिल्ली में इसका रेट 1680 से 1522.50 पैसे के आगे निकल गया है। कोलकाता में यह रेट 1680 रुपए से 1636, मुंबई में 1640.50 रुपए से 1482 के पार पहुंच गया है। गैस की टंकियों के मूल्य घटने से लोगों को बड़ी सुकून की सांस मिली है।

कम हुआ था घरेलू सिलेंडर का रेट 

दरअसल कमर्शियल सिलेंडर का रेट घटने से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को महंगाई में सुकून देते हुए घरेलू गैस की टंकियों के दाम में 200 रुपए कम कर दिए गए थे। इस घोषणा के बाद जिन लोगों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही थी, उन्हें अब 400 रुपए का अतिरिक्त लाभ  भी मिलने लगेगा। दिल्ली में LPG की प्राइस 903 रुपए हो चुकी है। वहीं उज्ज्वला स्कीम के हितग्राहियों के लिए यह दाम 703 रुपए है। मुंबई में इसका दाम 902.50 रुपए, तो चेन्नई में 918.50 रुपए है।