ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों का क‍िराया होगा कम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 8, 2023

Indian Railway News : अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, आपको बता दे कि रेलवे की तरफ से वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के किराए को कम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के किराए में 25 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.

किराया कम करने के पीछे की वजह क‍िराये को आकर्षक बनाने की योजना बताई जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे की तरफ से सभी ट्रेनों की एसी चेयरकार और एग्‍जीक्‍यूट‍ि क्‍लॉस के क‍िराये को 25% तक कम करने का ऐलान क‍िया गया है. वहीं हाल ही में मिली जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं, जिससे रेलवे को नुकसान हो रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने किराया कम करने का फैसला लिया है.

पीटीआई की तरफ से जारी जून तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29% सीटें ही भरी हुई थीं. जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21% सीट आरक्षित थीं. गौरतलब है कि 3 घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार के ल‍िए 950 रुपये तो वहीं, एग्‍जीक्‍यूट‍िव चेयर कार का किराया 1525 रुपये है. जो कि आम आदमी के लिये काफी ज्यादा है. इन किरायों की बढ़ी हुई कीमत के कारण जनता इसमें सफर नहीं कर पा रही है.